ये आकाशवाणी का उज्जैन केन्द्र है
उज्जैन में आकाशवाणी का प्रसारण जल्द ही शुरू होने जा रहा है। स्टूडियो सेटअप स्थापित करने भारत सरकार का स्वीकृति पत्र भी मध्यप्रदेश को मिल चुका है। मालवा अंचल में इंदौर के साथ ही उज्जैन एक महत्वपूर्ण केंद्र है जहां आकाशवाणी के स्टूडियो सेटअप की आवश्यकता थी। इस प्रक्रिया के पूरा होने तक आकाशवाणी इंदौर से सप्ताह में छह दिन अल्पकालिक प्रसारण की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विशेष प्रयास से यह संभव हो पाया है।
इनको इनको मिला कुलपति

आईएमएमसी, दिल्ली, हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय, जयपुर और अटलविहारी हिन्दी विश्वविद्यालय, भोपाल को कुलपति मिल गया है। आईएमएमसी, दिल्ली में प्रज्ञा पालीवाल गौड़ को नियमित कुलपति नियुक्त होने तक कुलपति का प्रभार दिया गया है। इस अतिरिक्त प्रभार के साथ डीजी (एम एंड सी), पीआईबी, गुवाहाटी नियुक्त किया गया है। हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रो. नंदकिशोर पांण्डेय को कुलपति नियुक्त किया गया है। अटलविहारी हिन्दी विश्वविद्यालय, भोपाल के नवनियुक्त कुलपति ने पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री डेहरिया अब दायित्व से मुक्त हो गए हैं। भोज मुक्त विश्वविद्यालय, भोपाल और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति का पद रिक्त है।
बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय अब ए-प्लस

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल को नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल के मूल्यांकन में ग्रेड प्राप्त हुआ है। कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार जैन ने कहा कि यह उपलब्धि लंबे समय से की जा रही सतत मेहनत और शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। अब विश्वविद्यालय में बंद हो चुके डिस्टेंस मोड कोर्स दोबारा शुरू हो सकेंगे। साथ ही अंतरराष्ट्रीय सहयोग, रिसर्च अनुदान, इंडस्ट्री पार्टनरशिप और विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ फैलोशिप व स्कॉलरशिप के अवसर भी बढ़ेंगे।
अब सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय
उज्जैन का प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय अब विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के स्थान पर सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय कहलाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह ऐलान पहले ही किया था। विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर विक्रमादित्य विश्वविद्यालय का नया नाम सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय कर दिया गया है। यह एक अच्छी पहल है, स्वागत है।
दो नेशनल अवॉर्ड मध्यप्रदेश को, डॉ. पटेल को भी
फिल्म कटहल और बारहवीं फेल को 73वां नेशनल अवॉर्ड मिला है। याद होगा ही कि कटहल के पटकथा लेखक अशोक मिश्र और निर्देशक यशोवर्धन मिश्र दोनों पिता पुत्र हैं। वहीं 12जी फेल भिंड के युवा एवं प्रजेंट आईपीएस अफसर की सच्ची कहानी पर आधारित है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रोड्यूसर मनोज पटेल की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘परिवर्तन : गाँव की कहानी, सिनेमा की जुबानी’ को राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान के 6वें राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रथम पुरस्कार मिला। फिल्म ‘परिवर्तन’का निर्देशन एवं संपादन डॉ. मनोज पटेल ने स्वयं किया है, वहीं इसकी पटकथा डॉ. केशव पटेल ने लिखी है। डॉक्यूमेंट्री को पत्रकार संदीप शर्मा ने अपनी आवाज दी है। ग्राम विकास पर उनकी फिल्म ‘बाचा : द राइजिंग विलेज’ और ‘गो-वर’ भी पुरस्कृत एवं सराहनीय हैं।
पीआईबी से खबर
भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के एक दर्जन से अधिक गु्रप ‘ए’ अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई तैनाती दी गई है। अनुपमा भटनागर को पीआईबी, नई दिल्ली का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। अन्य प्रमुख नियुक्तियों में आर.के. जैन को एडीजी (समाचार), एनएसडी, एआईआर, नई दिल्ली के पद के साथ ही उन्हें महानिदेशक (समाचार), एनएसडी, एआईआर, नई दिल्ली का कार्यभार भी सौंपा गया है। गौरव खरे को सीबीसी, नई दिल्ली का निदेशक नियुक्त किया गया है। आकाशवाणी भोपाल से पीआईबी शिमला में पदस्थ किए गए संजीव शर्मा को पहुँचते ही उत्सव का अवसर मिल गया। उनके प्रभार के तत्काल बाद पीआईबी शिमला का 44वां वर्षगांठ सेलिब्रेट किया गया।
पुरानी रजिस्ट्री सेवा लॉक
1 सितंबर 2025 से भारतीय डाक विभाग की दशकों पुरानी रजिस्ट्री सेवा को बंद किया जाकर अब केवल स्पीड पोस्ट उपलब्ध होगा। यह सेवा, जो ब्रिटिश काल से 1854 में शुरू हुई थी, अब स्पीड पोस्ट के साथ एकीकृत कर दी जाएगी। इस बदलाव का उद्देश्य डाक सेवाओं को आधुनिक और अधिक कुशल बनाना है। रजिस्ट्री सेवा केवल एक डाक सेवा नहीं थी, बल्कि यह एक सांस्कृतिक और भावनात्मक प्रतीक थी।
बातें हैं बातों का क्या
एक फिल्म आयी थी दिलजले। इसमें लीड भूमिका में शाहरूख खान थे और शायद इसी फिल्म से प्रेरित होकर प्रशासनिक कसावट से रूठे लोगों ने दिलजले ‘गु्प’ बना लिया है। मजा तो यह है कि गु्रप में इनके पास शाहरूख जैसा हीरो नहीं बल्कि पिटा-पिटाया खलनायक जैसा कोई इसका एडवाइजर है। अब ये बातें हैं बातों का क्या