आकाशवाणी, पीआईबी से ख़बर
आकाशवाणी एवं दूरदर्शन भोपाल की निदेशक पूजा वर्धन को दूरदर्शन भोपाल से मुक्त कर पीआईबी का प्रभार सौंपा गया है। प्रशांत पाठराबे का तबादला अहमदाबाद हो गया है।
संजीव शर्मा पीआईबी शिमला जाएंगे
आकाशवाणी भोपाल के समाचार संपादक संजीव कुमार शर्मा को शिमला के पीआईबी में पदस्थापना मिली है। श्री शर्मा इसके पहले डिफेंस में सैनिक समाचार के संपादक भी रहे चुके हैं।
डॉ. मालवीय मुखिया बने
एमसीयू से डेपुटेशन पर गए डॉ. सौरभ मालवीय लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के मुखिया बनाए गए हैं। इसी तरह एमसीयू के ही डॉ. पवन मालिक हरियाणा के बोस यूनिवर्सिटी में मीडिया विभाग देख रहे हैं।
डॉ. त्रिपाठी भोज आए
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर के इलेक्ट्रॉनिक विभाग के मुखिया डॉ. नरेंद्र त्रिपाठी मध्य प्रदेश ओपन (मुक्त) विश्वविद्यालय में डेपुटेशन पर ज्वाइन किया है। इसके पहले डॉ त्रिपाठी के पास रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार भी था।