गढ़वाल विश्वविद्यालय को कुलपति मिला, हिंदी विवि के लिए पैनल
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह, निदेशक-दक्षिणी परिसर, दिल्ली विश्वविद्यालय को कुलपति नियुक्त किया गया है।
इधर अटल बिहारी हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरु के लिए पांच नामों का पैनल भेज दिया है है। कुल 70 आवेदक थे। जुलाई में वर्तमान कुलगुरु श्री डेहरिया का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

एक्जाम कंट्रोलर के लिए आवेदन तिथि बढ़ी
हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा स्टेट के 12 विश्वविद्यालय के लिए परीक्षा नियंत्रक के पद प्रतिनियुक्ति से भरा जाएगा। इसके लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है।
नाट्य एवं रंगमंच पीजी कोर्स के लिए आवेदन बुलाए

राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय से संबद्ध मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय ने नाट्य एवं रंगमंच में दो वर्ष के कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन की तारीख 30 जून है। आवेदक की उम्र 30 साल से अधिक ना हो।
नाट्य विद्यालय में संजय
मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के मुखिया के लिए रस्साकसी में तीन संजय दौड़ में थे। इसमें पहले भी डायरेक्टर रह चुके संजय उपाध्याय, फिर वरिष्ठ रंग निर्देशक संजय मेहता और तीसरे संजय श्रीवास्तव का नाम था। उपाध्याय किसी के खाते से थे जबकि संजय मेहता अपने अनुभव के साथ आगे चल रहे थे कि टीकमगढ़ के संजय श्रीवास्तव बाजी मार ले गए। हालांकि कहा जा रहा है कि अपना टर्म पूरा कर चुके टीकम जोशी को दुबारा मौका दिए जाने के लिए एक वर्ग लगा हुआ था। कोशिश यह भी हुई कि कार्यकाल ना सही, छह माह का एक्सटेंशन ही दे दिया जाए। वह भी नहीं हुआ। अंततः संजय को ही आना था, सो आ गए।
