|डॉ. दांडेकर भोज के कुलगुरु, दिल्ली के स्कूलों में राष्ट्रीय नीति पाठ्यक्रम और चाय पर शोध|साहित्यिक पुरस्कार से लेकर मीडिया और शिक्षा जगत की ताज़ा हलचल|शिक्षा और मीडिया जगत की ताज़ा अपडेट्स: विश्वविद्यालय नियुक्तियाँ, स्कॉलरशिप और अवसर|शोधवृत्ति, भाषा सीखने के अवसर और शिक्षा, साहित्य और समाज की महत्वपूर्ण अपडेट्स|मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें: आकाशवाणी उज्जैन से BU A+ तक, नेशनल अवॉर्ड और नए बदलाव|इग्नू में पहली महिला कुलपति समेत शिक्षा और रोजगार की प्रमुख अपडेट्स|पत्रकारिता और जनसंपर्क क्षेत्र में नए अवसर और बदलाव|मीडिया इंडस्ट्री में नौकरी, फिल्मोत्सव, पुरस्कार और संस्थागत बदलावों की प्रमुख खबरें|एमसीयू में 9 साल बाद पीएचडी की वापसी, पीआईबी में युवाओं को मिलेगा मौका|स्टूडेंट्स के लिए सोशल मीडिया में अवसर, संजीव पहुँचे शिमला|पत्रकारिता जगत में हलचल: PRSI चुनाव, गोयनका अवार्ड की घोषणा, मीडिया में तबादले और MCU में भर्ती|कुलपति चयन से लेकर मीडिया हाउस में बदलाव तक, शिक्षा और पत्रकारिता में हलचल|नियुक्तियाँ : कुलपति, परीक्षा नियंत्रक आवेदन और नाट्य विद्यालय में नए निदेशक|आकाशवाणी, पीआईबी से ख़बर|कुलपति के दावेदार के लिए खुशखबरी

पत्रकारिता जगत में हलचल: PRSI चुनाव, गोयनका अवार्ड की घोषणा, मीडिया में तबादले और MCU में भर्ती

डॉ. अजीत पाठक फिर नेशनल चेयरमेन

पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के लिए वर्तमान अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक को पुन: निर्विरोध चुन लिया गया है. डॉ. पाठक लगातार 21 वर्षों तक पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने का एशिया क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। राष्ट्रीय पदाधिकारियों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस.पी.सिंह (पश्चिम), यू.एस.शर्मा (दक्षिण), नरेन्द्र मेहता (उत्तर), सुश्री अनु मजूमदार (पूर्व) , राष्ट्रीय महासचिव डॉ पी.एल.के.मूर्ति तथा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री दिलीप चौहान चुने गए हैं। अगले नेशनल कांफ्रेंस देहरादून में किए जाने की घोषणा भी की गई।

रामनाथ गोयनका अवार्ड के लिए आवेदन 30 तक

देश के प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका अवार्ड के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून है. किसी भी भारतीय समाचार पत्र/पत्रिका/ऑनलाइन/टीवी चैनल (देश में प्रकाशित/प्रसारित) के लिए काम करने वाले पत्रकार आवेदन करने के पात्र हैं। भारतीय भाषा के अखबारों को अपनी कहानियों को अंग्रेजी में अनुवाद के साथ भेजना चाहिए। विदेशी संवाददाता भी आवेदन कर सकते हैं। अगर कहानी अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य भाषा में है तो कहानियों के साथ अनुवाद भी भेजना चाहिए।

जुलाई में सब अपनी-अपनी जगह पर होंगे

आकाशवाणी, दूरदर्शन और पीआईबी में जो फेरबदल हुआ है उसमें जुलाई के पहले सप्ताह में सब अपना काम सम्हाल लेंगे. सुश्री पूजा वर्धन आकाशवाणी के साथ पीआईबी का दायित्व सम्हालेंगी. उनके स्थान पर दूरदर्शन में कौन आएगा, तय नहीं है. पीआईबी के प्रशांत पाठराबे अहमदाबाद भेजे गए हैं जबकि वहीं प्रेम बाबू गोरखपुर आकाशवाणी स्थानांतरित किए गए हैं. आकाशवाणी भोपाल के समाचार संपादक संजीव शर्मा हिमाचल पीआईबी का कार्य देखेंगे.

एमसीयू को चाहिए गेस्ट लेक्चर

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने अतिथि शिक्षकों के लिए भर्ती निकाली है. सभी पाठ्यक्रमों के लिए शिक्षकों की जरूरत है. यूजीसी की निर्धारित योग्यता रखने वालों के साथ दस वर्ष या अधिक का अनुभव रखने वालों से भी आवेदन आमंत्रित किया गया है. चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही शिक्षण का अवसर मिलेगा. कार्य व्यवहार कुशल रहा तो एक और अकादमिक वर्ष के लिए कार्यकाल भी बढ़ाया जा सकता है, इस बात का आश्वासन भी एमसीयू ने दिया है. 8 से 10 जुलाई को बिशनखेड़ी कैम्पस में इच्छुक उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा. अन्य जानकारी एमसीयू की वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

हिंदी विश्वविद्यालय को मिला कुलगुरु

डॉक्टर देव आनंद हिंडोलिया अटल बिहारी हिंदी विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु नियुक्त किए गए हैं। एक सप्ताह बाद वर्तमान कुलगुरु डहेरिया का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। डॉ. हिंडोलिया प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति के सचिव हैं।