|डॉ. दांडेकर भोज के कुलगुरु, दिल्ली के स्कूलों में राष्ट्रीय नीति पाठ्यक्रम और चाय पर शोध|साहित्यिक पुरस्कार से लेकर मीडिया और शिक्षा जगत की ताज़ा हलचल|शिक्षा और मीडिया जगत की ताज़ा अपडेट्स: विश्वविद्यालय नियुक्तियाँ, स्कॉलरशिप और अवसर|शोधवृत्ति, भाषा सीखने के अवसर और शिक्षा, साहित्य और समाज की महत्वपूर्ण अपडेट्स|मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें: आकाशवाणी उज्जैन से BU A+ तक, नेशनल अवॉर्ड और नए बदलाव|इग्नू में पहली महिला कुलपति समेत शिक्षा और रोजगार की प्रमुख अपडेट्स|पत्रकारिता और जनसंपर्क क्षेत्र में नए अवसर और बदलाव|मीडिया इंडस्ट्री में नौकरी, फिल्मोत्सव, पुरस्कार और संस्थागत बदलावों की प्रमुख खबरें|एमसीयू में 9 साल बाद पीएचडी की वापसी, पीआईबी में युवाओं को मिलेगा मौका|स्टूडेंट्स के लिए सोशल मीडिया में अवसर, संजीव पहुँचे शिमला|पत्रकारिता जगत में हलचल: PRSI चुनाव, गोयनका अवार्ड की घोषणा, मीडिया में तबादले और MCU में भर्ती|कुलपति चयन से लेकर मीडिया हाउस में बदलाव तक, शिक्षा और पत्रकारिता में हलचल|नियुक्तियाँ : कुलपति, परीक्षा नियंत्रक आवेदन और नाट्य विद्यालय में नए निदेशक|आकाशवाणी, पीआईबी से ख़बर|कुलपति के दावेदार के लिए खुशखबरी

स्टूडेंट्स के लिए सोशल मीडिया में अवसर, संजीव पहुँचे शिमला

वत्सल की जगह, दुबे आइबीसी में?

बीएसटीवी छोड़ गए प्रवीण दुबे के बारे में सूचना है कि उन्होंने आइबीसी में आमद दे दी है. वे आइबीसी को अलविदा कहने वाले वत्सल श्रीवास्तव की जगह लेंगे. बीएसटी में सुशील शर्मा के ज्वाइनिंग की सूचना है. थोड़े दिन पहले ही सुशील शर्मा ने स्टार समाचार ज्वाइन किया था.

संजीव शिमला पहुँचे, प्रेम भी गोरखपुर रवाना

आकाशवाणी भोपाल में समाचार संपादक रहे संजीव शर्मा ने शिमला पीआईबी में आमद दे दी है. पीआईबी भोपाल से आकाशवाणी गोरखपुर भेजे गए प्रेम भी रवाना हो गए हैं. पीआईबी भोपाल में एडीजी प्रशांत पाठराबे का तबादला अहमदाबाद हो गया है. अभी वे भोपाल में ही हैं क्योंकि उनके पास मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ और अहमदाबाद का अतिरिक्त प्रभार है. उनके स्थान पर कौन आएगा, अभी तय नहीं है. दूरदर्शन से पीआईबी में पदस्थ पूजा वर्धन पीआईबी में डायरेक्टर होंगी. उम्मीद है कि नए एडीजी के आने तक चार्ज उनके पास ही रहेगा.

बिरला म्यूजियम को पीआरओ चाहिए



बिरला इंडस्ट्रियल टेक्नोलोजी म्यूजियम के लिए पीआरओ की वेकेंसी निकली है। 28 जून तक आवेदन मांगे गए हैं। डिटेल उनकी वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

प्रसार भारती में मार्केटिंग एक्जेक्यूटिव की रिक्तियां आई है। मार्केटिंग में एमबीए स्टूडेंट्स के लिए गोल्डन मौका।

मीडिया में रिक्ततियाँ

द इंडियन एक्सप्रेस को न्यूज वीडिया प्रोड्यूसर की तलाश है. तीन साल के अनुभवी और दिलचस्प अंदाज में पेश करने वालों को वरीयता दी जाएगी. दिल्ली-एनसीआर के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. हिन्दुस्तान टाइम्स को भी अपनी एचटी डिजीटल स्ट्रीम्स यूट्यूब मैनेजर कम वीडियो क्रिएटर की भर्ती की सूचना उनके सोशल मीडिया पर है. यह नियुक्ति नोएडा के लिए होगी. इसी तरह ‘इंडिया टीवी’ ने अपनी सोशल मीडिया टीम के लिए नई भर्तियों का ऐलान किया है. अनुभवी स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन अवसर है.

एनबीटी में भी रिक्ततियाँ

नेशनल बुक ट्रस्ट को अंग्रेजी में एक पद असिस्टेंट एडिटर के लिए और दूसरा पद एडिटोरियल असिसटेंट के लिए योग्य युवा की जरूरत है. ज्यादा जानकारी के लिए एनबीटी की वेबसाईट देखा जा सकता है. इसी तरह ‘सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय’ ने प्रसार भारती बोर्ड में दो महत्वपूर्ण पदों- सदस्य (कार्मिक) और सदस्य (वित्त) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। कार्मिक प्रबंधन में एमबीए योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

कुलगुरु की क्लास

स्टॉफ के साथ मीटिंग करना तो सामान्य प्रक्रिया है लेकिन एमसीयू के कुलगुरु इन दिनों मीटिंग के साथ क्लास भी ले रहे हैं. बीते सप्ताह करीब शैक्षिक स्टॉफ के साथ मीटिंग में उन्होंने शिक्षकोंं से सवाल किया कि छुट्टियों में कौन कौन सी किताबें पढ़ी और कौन सी फिल्में देख्री. सूत्र बताते हैं कि किसी के पास जवाब नहीं था. इस मीटिंगनुमा क्लास में नवनियुक्त एडजंक्ट प्रोफेसर भी शामिल थे. एक अच्छी बात यह है कि कुलगुरु तिवारी ने साफ कह दिया कि स्टूटेंड क्लास में ना आएँ, ऐसा कोई कारण ना हो, बल्कि माहौल बनायें कि उपस्थिति सौफीसद हो.

एमसीयू में बड़े फेरबदल की खबर

सूत्रों की मानें तो एक दो दिन में वर्तमान रजिस्ट्रार बदले जाने की चर्चा है. सूत्रों की मानें तो महापरिषद की बैठक के पहले ही यह फेरबदल संभावित है. वहीं विश्वविद्यालय में रेक्टर के पद पर भी एक सीनियर प्रोफेसर को बिठाने की खबर है. रोटेशन के तहत सालों से जमे एचओडी को भी कुलगुरु तिवारी बदलने के मूड में है. अभी बातें हैं बातों का क्या?