|डॉ. दांडेकर भोज के कुलगुरु, दिल्ली के स्कूलों में राष्ट्रीय नीति पाठ्यक्रम और चाय पर शोध|साहित्यिक पुरस्कार से लेकर मीडिया और शिक्षा जगत की ताज़ा हलचल|शिक्षा और मीडिया जगत की ताज़ा अपडेट्स: विश्वविद्यालय नियुक्तियाँ, स्कॉलरशिप और अवसर|शोधवृत्ति, भाषा सीखने के अवसर और शिक्षा, साहित्य और समाज की महत्वपूर्ण अपडेट्स|मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें: आकाशवाणी उज्जैन से BU A+ तक, नेशनल अवॉर्ड और नए बदलाव|इग्नू में पहली महिला कुलपति समेत शिक्षा और रोजगार की प्रमुख अपडेट्स|पत्रकारिता और जनसंपर्क क्षेत्र में नए अवसर और बदलाव|मीडिया इंडस्ट्री में नौकरी, फिल्मोत्सव, पुरस्कार और संस्थागत बदलावों की प्रमुख खबरें|एमसीयू में 9 साल बाद पीएचडी की वापसी, पीआईबी में युवाओं को मिलेगा मौका|स्टूडेंट्स के लिए सोशल मीडिया में अवसर, संजीव पहुँचे शिमला|पत्रकारिता जगत में हलचल: PRSI चुनाव, गोयनका अवार्ड की घोषणा, मीडिया में तबादले और MCU में भर्ती|कुलपति चयन से लेकर मीडिया हाउस में बदलाव तक, शिक्षा और पत्रकारिता में हलचल|नियुक्तियाँ : कुलपति, परीक्षा नियंत्रक आवेदन और नाट्य विद्यालय में नए निदेशक|आकाशवाणी, पीआईबी से ख़बर|कुलपति के दावेदार के लिए खुशखबरी

इग्नू में पहली महिला कुलपति समेत शिक्षा और रोजगार की प्रमुख अपडेट्स

प्रो. उमा कांजीलाल वीसी इग्नू बनीं

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की कमान अब प्रो. उमा कांजीलाल संभालेंगी। वह इग्नू के इतिहास में पहली महिला कुलपति हैं। इससे पहले वह विश्वविद्यालय की प्रो-वाइस चांसलर के रूप में कार्यरत थीं। प्रो. कांजीलाल लंबे समय से शिक्षा जगत में काम कर रही हैं और उन्होंने डिजिटल लर्निंग, ई-एजुकेशन और ऑनलाइन एजुकेशन के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय योगदान दिए हैं. वे यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन, स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज की डायरेक्टर और ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर की प्रमुख जैसी कई बड़ी भूमिकाओं में काम कर चुकी हैं. उनकी विशेषज्ञता डिजिटल लाइब्रेरी, ई-लर्निंग और मल्टीमीडिया कोर्स विकास में है.यह जानकारी शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के द्वारा साझा की गई है।

एक लाख का द अप्पन मेनन मेमोरियल ट्रस्ट अवार्ड

विश्व मामलों, विकास समाचार और पर्यावरण समाचार के क्षेत्र में काम करने वाले भारत और दक्षिण एशिया के पेशेवर पत्रकार पत्रकारों को “द अप्पन मेनन मेमोरियल ट्रस्ट” पुरस्कार के लिए 12 सितंबर 2025 से पहले आवेदन जमा करना होगा। 3-5 साल के अनुभव वाले पत्रकार, किसी भी माध्यम के पत्रकारों को दिया जाता है।

यहां है रिक्तियां

सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान कोलकाता में प्रोफेसर, संपादक, सहायक संपादक्र ध्वनि रिकार्डिंग एवं डिजाइन, एनीमेटर, निज सहायक, कैमरा सहायक, प्रोजेक्शन सहायक एवं प्रकाश सहायक के एक-एक पद रिक्त हैं. यह सभी पद अनारक्षित हैं. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइइट सर्च करें.

विजिटिंग फेकल्टी चाहिए

मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी ट्रेवल एंड टूरिज्म स्टडीज का प्रबन्धन, टूरिज्म, होटल मैनजमेंट एवं अंग्रेज़ी शिक्षण के लिए विजिटिंग फेकल्टी इंप्लनमेट करने के लिए आवेदन बुलाए हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 18 अगस्त है। वेबसाइट देखें www.mpihttsbpl.gov.in

बाल पुरस्कार के लिए आवेदन करें

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15.08.2025 तक बढ़ा दी गई है। यह पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाता है जो बहादुरी, सामाजिक सेवा, पर्यावरण, खेल, कला और संस्कृति तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र से है। पांच वर्ष से अधिक 18 वर्ष से कम आयु का कोई भी (31 जुलाई, 2025 तक) जो भारतीय नागरिक है और भारत में रहता है, पुरस्कार के लिए पात्र है।

बीएसएसएस कॉलेज में दो नए कोर्स

बीएसएसएस कॉलेज, सामाजिक कार्य विभाग और पुलिस विभाग के सहयोग से आज की सामाजिक आवश्यकताओं के अनुरूप दो नए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया है. यह कोर्स ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों मोड में है. इसमें पुलिस विभाग के साथ 30 घंटे की इंटर्नशिप शामिल है। नए सर्टिफिकेट कोर्स है 1. v. Peace Studies, Justice, & Security Sector Governance. 2.Public Policy, Good Governance and Community-Based Access to Justice

डॉ. दीपेश अवस्थी एडीटर प्रमोट

पत्रिका के सीनियर करसपांडेंट डॉ. दीपेश अवस्थी को प्रमोट कर संस्थान ने एडीटर नियुक्त किया है. वे होशंगाबाद एडीशन के एडीटर होंगे. लम्बे समय से पत्रिका में कार्यरत डॉ. अवस्थी की राजभवन एवं विधानसभा रिपोर्टिंग का लम्बा अनुभव है. वे अपनी खास खबरों के लिए पहचाने जाते रहे हैं. उनकी रूचि पढऩे में है और इसके चलते उन्होंने पत्रकारिता में पीएचडी की.

मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के सम्मान

मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी ने वर्ष 2024 के लिए श्रेष्ठ कृतियों के लिए राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय सम्मानों का ऐलान कर दिया है. मध्यप्रदेश के लेखकों की प्रथम मौलिक कृति प्रकाशन के लिए पांडुलिपि प्रकाशन सहायता योजना के अंतर्गत बीस सामान्य वर्ग के और इतने ही आरक्षित वर्ग के लिए 20 हजार की राशि दी जाएगी. साथ ही अकादमी ने अखिल भारतीय स्तर के 13 सम्मानों का ऐलान किया है. इसमें सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों को एक लाख एक लाख रुपये का सम्मान दिया जाएगा. वहीं प्रत्येक के लिए 51 हजार सम्मान राशि के साथ 15 राज्य स्तरीय सम्मानों का भी ऐलान किया है. मध्यप्रदेश में बोलियों में लेखन को समृद्ध करने के लिए प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी विभिन्न बोलियों के लिए 6 सम्मानों का ऐलान किया है. श्रेष्ठ कृति को प्रत्येक वर्ग में 51 हजार सम्मान राशि दी जाएगी. विवरण के लिए मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

बातें हैं बातों का क्या

इन दिनों एक नम्बर और दो नम्बर में कौन कितना पॉपुलर का खेल चल रहा है. अपनी अपनी रूचि के अनुरूप दक्षता दिखा रहे हैं और शह-मात का खेल चल रहा है. दो नंबर भी एक नंबर की दौड़ में हैं और भरसक कोशिश में एक नंबर को मात देने की जुगत में हैं. अब देखें कौन, किसको मात देता है. अब बातें हैं बातों का क्या?